Description
काली हल्दी (Kali Haldi ) को धन व बुद्धि का कारक माना जाता है। काली हल्दी अनेक तरह के बुरे प्रभाव को कम करती है। शास्त्रों में काली हल्दी को चमत्कारी माना जाता है इसमें तांत्रिक और मांत्रिक ताकत छिपी होती है। इसके उपयोग से बीमार व्यक्ति को स्वस्थ्य किया जा सकता है। इसके अलावा यह तांत्रिक विधि से सिद्ध करने पर व्यक्ति को धनवान बनाती है। इस शास्त्र का जन्म भगवान शिव के मुख से हुआ माना जाता है। इसी विद्या के अंतर्गत बहुत सी सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है। काली हल्दी इस विद्या में प्रयुक्त होने वाली एक महत्वपूर्ण सामग्री है।
कहते है की काली के साथ किया हुआ टोटका कभी खाली नहीं जाता है | सिद्ध की हुई काली हल्दी का प्रयोग कर आप जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में लाभ उठा सकते हैं। काली हल्दी (Kali Haldi ) हिन्दू धर्म में तान्त्रिक प्रयोग करने के लिए बहुत ही प्रसिद्ध सामग्री है | यह हर प्रकार के टोटको में काम आती है |
काली हल्दी के चमत्कारी लाभ –
- यदि आप किसी भी नए कार्य के लिए जा रहे हैं, तो काली हल्दी का टीका लगाकर जाने से उस कार्य में सफलता मिलने के योग बढ़ जाते हैं।
- यदि किसी व्यक्ति या बच्चे को नजर लग गई है, तो एक काले कपड़े में काली हल्दी की गठान बांधकर 7 बार उसके ऊपर से उतार कर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। जल्दी ही नजर उतर जाएगी।
- यदि आपके पास पैसा नहीं टिकता तो शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेसर व सिंदूर को साथ में रखकर देवी लक्ष्मी की तस्वीर के सामने रख दें। थोड़ी देर बाद इस डिब्बी को अपने लॉकर या कैश बॉक्स में रख दें। इससे बरकत बनी रहेगी।
- यदि बिजनेस में नुकसान हो रहा है तो एक पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र, चांदी का सिक्का व 11 कौड़ियां बांधकर 108 बार “ऊं नमो भगवते वासुदेव नमः” का जाप कर धन रखने के स्थान पर रखने से बिजनेस में सफलता मिलने लगती है।
- यदि आपका बिजनेस मशीनों से संबंधित है और आए दिन मशीनें खराब हो जाती हैं, तो काली हल्दी को पीसकर उसमें केसर व गंगा जल मिलाकर मशीनों पर स्वास्तिक का चिह्न बना दें। इस उपाय से मशीनें जल्दी खराब नहीं होंगी।
- सिद्ध की हुई काली हल्दी की गठान को एक काले कपड़े में लपेटकर घर के मुख्य द्वार के बार टांग दें। इससे आपके घर को किसी की नजर नहीं लगेगी। साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
- यदि परिवार में कोई व्यक्ति निरन्तर अस्वस्थ रहता है, तो प्रथम गुरुवार को आटे के दो पेड़े बनाकर उसमें गीली चने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी सी पिसी काली हल्दी को दबाकर रोगी व्यक्ति के उपर से 7 बार उतार कर गाय को खिला दें।
- अगर किसी को अपने वस् में करना है यानी कि वशीकरण करना है तो इसके लिए तांत्रिक प्रयोग करते हुए काली हल्दी का टिका लगाया जाता हैं।
- काली हल्दी को पीसकर इसका पाउडर तैयार कर लें और इसका तिलक अपने और अपने परिवार के लोगों के माथे पर हर गुरुवार के दिन लगाएं। आप इस टोटके को लगातार तीन गुरुवार करते रहें। यह टोटका करने से घर से तनाव दूर हो जाएगा और आपके घर में शांति स्थापित हो जाएगी।
- दीपावली की रात मां की पूजा करते समय उनके सामने पीले रंग का कपड़े और काली हल्दी रख दें। पूजा पूरी होने के बाद इस कपड़े के अंदर एक चांदी का सिक्खा डाल लें और इस कपड़े में गांठ बाध दें। फिर इस कपड़े को आप अपनी तिजोरी या उस जगह पर रख दें। जहां पर आप धन रखते हैं। ऐसा करने से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
- वशीकरण करने के लिए आप काली हल्दी को पीसकर इसका एक पाउडर तैयार कर लेँ। इसके बाद आप एक लाल कपड़े के ऊपर इस पाउडर की मदद से उस व्यक्ति का नाम लिख दें, जिसे आप अपने वश में करना चाहते हैं। यह करने के बाद आप इस कपड़े को पीपल के पेड़ के नीचे दबा दे। शनिवार के दिन यह टोटका करने से वो व्यक्ति आपके काबू में आ जाएगा जिसका नाम आपने कपड़े पर काली हल्दी से लिखा होगा।
- आप किसी से प्यार करते हैं और उस व्यक्ति को अपने वश में करना चाहते हैं तो आप काली हल्दी को सूखाकर इसका पाउडर तैयार कर लें। इस पाउडर में आप चंदन को मिला दें। आप जब भी अपने प्रेमी के सामने जाएं तो काली हल्की और चंदन के पाउडर को अपने माथे पर लगा लें। यह टोटका करने से वो व्यक्ति आपके वश में आ जाएगा और आप से प्रेम करने लग जाएगा।
- जीवन में शनि देव राहु, केतु का प्रकोप होने पर आप हर शनिवार के दिन अपने माथे पर काली हल्दी का तिलक लगा लें। ऐसा करने से शनि देव शांत हो जाएंगे और शनि देव का बुरा प्रभाव आपके जीवन पर नहीं पड़ेगा।
Reviews
There are no reviews yet.